मुजफ्फरपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तिरहुत शिक्षक स्नातक निर्वाचन चुनाव में काफी कम समय बच जाने से प्रशासनिक तैयारी काफी तेज हो गई है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने तिरहुत स्नातक/शिक्षक निर्वाचन चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही एमआईटी मैम बन रहे स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण भी किया।
22 अक्टूबर 2020 को तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि निर्धारित है। इसको देखते हुए डीएम ने कोषांगों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि बिहार विधानसभा निर्वाचन से संबंधित आदर्श आचार संहिता कोषांग तथा व्यय अनुश्रवण कोषांग ही आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले की निगरानी करेगी।
डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों पर की जानेवाली व्यवस्थाओं को ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विधान परिषद के चुनाव से संबंधित वज्रगृह तथा मतगणना केंद्र बनाए गए एमआईटी का निरीक्षण किया। डीएम ने एमआईटी में तैयार किए जा रहे मतगणना केंद्र व वज्रगृह का निरीक्षण कर तैयार करने का निर्देश दिया।
Source link