शिवहर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पोलियो अभियान का शुभारंभ करते सीएस व अन्य।
शहर स्थित सदर अस्पताल में रविवार काे पल्स पाेलियाे अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डाॅ. राजदेव प्रसाद सिंह ने नवजात शिशु काे पोलियो का ड्राप पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि 11 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में पांच वर्ष तक के 1.25 लाख शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए लोगों से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने की अपील की। डीपीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि 11 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के दौरान 5 वर्ष की उम्र तक के 1.25 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
इसके लिए सभी सार्वजनिक जगहों पर पोलियो कर्मी की तैनाती की गई है। 231 टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य किया जाएगा। वहीं, 44 सुपरवाइजर एवं 44 ट्रांजिट टीम व 5 मोबाइल टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Source link