फारबिसगंज21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा प्रवासी श्रमिक का एटीएम कार्ड बदल कर उसके बैंक खाता से 40 हजार 8 सौ रुपये की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के उपरांत रमई पंचायत के वार्ड संख्या नो निवासी पीड़ित श्रमिक मो. इंसार पिता हाजी विलायत अली शनिवार को थाना पहुंच कर ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि वह प्रदेश में रह कर मेहनत मजदूरी कर रुपये जमा किया था। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान गांव आने की जानकारी दी। पीड़ित ने पंजाब नेशनल बैंक में खाता रहने की जानकारी देते हुए गत 08 अक्टूबर को सुभाष चौक स्थित एटीएम में रुपये निकासी के लिए काफी प्रयास किया। मगर रुपये नही निकलने के कारण वह गांव लौट गए। पीड़ित श्रमिक ने बताया कि जब शनिवार को रुपये की जरूरत पड़ी तो वह पुनः अपने घर से फारबिसगंज आया। जब रुपये निकालने एटीएम पहुंचा तो देखा कि उनका एटीएम कार्ड बदला हुआ है। कार्ड पीएनबी के खाताधारक किसी रामविलास मंडल के नाम से था। रुपये की निकासी नहीं होने पर जब वह बैंक पहुंचा तो पता चला कि उनके खाता से 40 हजार 8 सौ रुपया की निकासी हो चुकी है।
Source link