दरौंदा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रखंड मुख्यालय स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को 11 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर पवन कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पोलियो राउंड की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. पवन कुमार ने कहा अभियान के दौरान शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद दवा पिलाना है, किसी सूरत में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से छूटना नहीं चाहिए।
साथ ही कोविड19 प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखना है। दवा पिलाते समय बच्चों को छूना नहीं है, बच्चों को उनके अभिभावक अपने पास रखेंगे। साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मास्क व ग्लव्स में रहेंगे। बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी कुमार सहित अन्य मौजूद थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा सुदूर क्षेत्रों में जहां पल्स पोलियो अभियान को लेकर लोगो में जागरूकता नहीं है और लोग पल्स पोलियो की खुराक अपने बच्चों को नही दिलवाते है। ऐसे स्थलों और पंचायतों को चिन्हित कर जन जागरूकता की आवश्यकता है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा है कि वे अपने-अपने पंचायत में पल्स पोलियो अभियान में प्रमुख भागीदारी निभाएंगे। 11 से 15 अक्टूबर व 29 नवंबर से तीन दिसंबर तक दो चरणों में विशेष रूप से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।
माइक्रोप्लान बनाने का दिया गया है निर्देश
इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यालय से सभी टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने, मुख्य ट्रांजिट स्थलों पर कार्य करने वाले टीकाकर्मियों के चयन एवं प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने, आबादी की निगरानी करते हुए उनके बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने पर विशेष ध्यान देने संबंधी माइक्रोप्लान तैयार करने को कहा गया है। अभियान के दौरान दूर-दराज के क्षेत्र के बच्चों को विशेष रुप से पोलियो का खुराक पिलाई जाएगी। इसकी निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन होगा।
Source link