भागलपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक स्थित हजरत शहबाज मोहम्मद रहमतुल्लाह अलैह का 393वां उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 का पालन करते हुए दरगाह शरीफ का अकिदतमंदों ने जियारत की। इशा की नमाज के बाद सज्जादानशीं मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब ने आस्ताना शरीफ में हजरत शहबाज रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ पर चादरपोशी कर कोरोना से
निजात दिलाने और देश में अमन-शांति के लिए दुआ मांगी। इस दौरान खानकाह से जुड़े परिवार के सभी लोग मौजूद थे। उधर, उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से मुरीदीन दरगाह की जियारत करने पहुंचे और दुआ मांगी। शाहजहानी मस्जिद में कुरानखानी का आयोजन हुआ। एक-एक लोगों को खानकाह में प्रवेश दिया गया। शाम चार बजे के बाद मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया। मौलानाचक स्थित खानकाह की गद्दी पर सरकारी फातिहा कराई गई।
Source link