- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Newborn’s Mother Positive, Center Closed, Nurse personnel And Admitted Child family Negative In Sadar’s SNCU, Center Will Open After Three Days
भागलपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

जिले में सोमवार को कोरोना के 30 नए मरीज मिले। इसमें शहर के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती नवजात की मां पॉजिटिव पाई गई। पहली बार एसएनसीयू में संक्रमण पहुंचने पर सेंटर बंद कर दिया गया। सिकंदरपुर की महिला के नवजात को 1 अक्टूबर को भर्ती किया गया था।
संक्रमण की सूचना फैलते ही एसएनसीयू में भर्ती 8 नवजात को प्रबंधन ने डिस्चार्ज कर दिया। हालत बिगड़ने पर प्रबंधन ने दोबारा आने या मायागंज जाने की सलाह भी दी। इस बीच एहतियातन नवजातों माता और नर्सों की कोरोना जांच हुई। राहत की बात यह रही कि सभी निगेटिव मिलीं। एसएनसीयू प्रभारी डाॅ. कुंदन शर्मा ने बताया, महिला की तबीयत साेमवार काे ज्यादा खराब थी।
जांच में वह पॉजिटिव निकली। इधर, नए संक्रमितों के मिलने के बाद अब जिले में 7568 पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें 7232 अब तक स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में 3027 लाेगाें के सैंपल लिए गए हैं। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने बताया, अब मरीज कम मिल रहे हैं। सिर्फ एंटिजन टेस्ट में 22 संक्रमित मिले हैं। बाकी आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए।
Source link