ठाकुरगंजएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

बस पड़ाव में सफाई करते नप अध्यक्ष, कार्यपालक अधिकारी संग कर्मी।
शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, कार्यपालक अधिकारी अतिऊर रहमान संग नप कर्मियों और ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ ओमप्रकाश भगत संग ब्लाॅक रोड संघर्ष समीति के सदस्यों ने सफाई अभियान चलाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। नगर प्रशासन द्वारा ठाकुरगंज नगर प्रशासन के आसपास, जुबली चौक स्टेशन रोड, हाॅस्पिटल चौक, बसङाव में सफाई अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए मास्क का भी वितरण किया। दूसरी ओर जनकल्याण मंच व संघर्ष समीति के अमरजीत चौधरी, जनश्रृति कुमार संग अन्य सदस्यों ने ब्लाॅक रोड संग प्रखंड, अंचल मुख्यायल, बीआरसी, सीडीपीओ कार्यालय में सफाई अभियान चलाया। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन के अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाते हुए मुख्यालय संग विभिन्न बीओपी में वृक्षारोपण किया।
Source link