- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Gandhi Reached From House To House To Convey The Message Of Cleanliness, Appealed To People To Dump Garbage In The Car Itself
पटना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गांधी मैदान में झाड़ू देते सफाईकर्मी।
आम लोगों को सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए गुरुवार की सुबह राजधानी में सभी घरों से कूड़ा उठाव करने गांधी जी पहुंचे। चौंकिए मत, ये महात्मा गांधी नहीं, नगर निगम के सफाईकर्मी थे। महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के समापन समारोह पर उनके स्वच्छता संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए हर दरवाजे तक उनको पहुंचा दिया गया। गांधी टोपी, धोती और गोल चश्मा लगाए कूड़ा उठाव की सीटी बजाते निगम कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने लोगों से गाड़ी में ही कूड़ा डालने की अपील की।
म्यूजिक बैंड को किया रवाना
इसके साथ ही म्यूजिक बैंड के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स स्थित निगम मुख्यालय से म्यूजिक बैंड को रवाना किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए नगर निगम की टैगलाइन है- आपका शहर मांगे आपका साथ। मिथिंगा वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े कलाकारों के सहयोग से नगर निगम की प्रचार गाड़ी शहर भर में घूम-घूम कर स्वच्छता का संदेश देगी।
Source link