जहानाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- प्रखंड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय जमुहारी का हाल बेहाल
प्रखंड स्थित राजकीय उच्च विद्यालय जमुहारी का भवन खंडहर में तब्दील हो गया है जो टूटे-फूटे भवन में विषैले जीव जंतु का अड्डा बन गया है। जिसे छात्र एवं शिक्षकों में हमेशा भय उत्पन्न होते रहती है। जंगली झाड़ एवं घास फूस उग आने से विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान परिपेक्ष में इस विद्यालय को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह शिक्षा का मंदिर न होकर भूत बंगला में तब्दील हो गया है। हालांकि विद्यालय का यह पुराना भवन है जो मरम्मत के अभाव में ऐसी स्थिति में आ गया है।
बाहर से देखने में रघुनंदन सिंह उच्च विद्यालय जमुहारी चकाचक की स्थिति में है। लेकिन अंदर की स्थिति का अवलोकन करने पर किसी भी तरह से मालूम नहीं पड़ता है कि यह शिक्षा का मंदिर है।
Source link