बांकेबाजार14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार के बस स्टैंड के समीप एटीएम से शातिर के द्वारा 32 हजार रूपया उड़ा लिया गया। इस संबंध मे बांकेबाजार प्रखंड के मंगुराचक गांव के रहने वाला पीडित सुनील रजक ने बताया कि बांकेबाजार में बस स्टैंड के पास इंडिया नम्बर वन के एटीएम से पैसे की निकासी करने को आया था। एटीएम कार्ड मशीन मे डालने के बाद तकनीकी प्राब्लम बताया।
इसके बाद एटीएम कार्ड निकालकर वापस लौट गया। उस दौरान एक व्यक्ति वहां पर खड़ा होकर देख रहा था। इसके बाद चार बार में मेरे अकाउंट से 32 हजार रुपए उड़ा लिए गए। बताया कि बैंक में इसकी शिकायत करने आया पर कोई सुनने वाला नहीं है।
Source link