मुंगेर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- स्वच्छता दिवस पर जागरुकता रैली निकाली
आईटीसी मिशन सुनहरा कल व नगर निगम के तत्वावधान में स्वच्छता दिवस पर स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम हुआ। 10 मोहल्ला स्वच्छता समिति के अध्यक्ष को सम्मानित करने के बाद स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। शहर की सड़कों पर उपनगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सदस्यों ने झाड़ूू लगा सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मुख्य अतिथि मेयर रूमा राज ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर रहे इसके लिए हम सबकी सामूहिक भागीदारी जरूरी है, तभी क्लीन मुंगेर का सपना साकार हो सकेगा। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के राहुल आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छ व सुंदर राष्ट्र निर्माण के सपना को साकार करने के उद्देश्य से आईटीसी मिशन की ओर से कई कार्य किए जा रहे हैं। लोहिया स्वच्छ ग्राम मिशन के तहत 5 हजार शौचालय का निर्माण कराया गया, इसके अलावा 117 स्कूलोें में शौचालय का निर्माण कराया गया है। सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के तहत सूखा व गीला कचरा के निस्तारण का कार्य किया जा रहा है।
Source link