सिलाव7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
करीब एक माह से आउटसोर्सिंग का विरोध कर रहे नगरपंचायत के पूर्व सफाईकर्मी काम पर वापस लौट आये। आउटसोर्स एजेंसी ने इन्हें समायोजित कर कर लिया। बता दें कि नगर पंचायत में बीते एक सितम्बर से साफ-सफाई का जिम्मा आउटसोर्सिंग एजेंसी मानव सेवा संस्थान बगहा को सौंपा गया था। पूर्व के कई सफाई कर्मियो ने विरोध जताते हुए आउटसोर्सिंग में समायोजित नहींं होकर विरोध जता रहे थे। साफ-सफाई प्रवासी मजदूरों से शुरू किया गया था। आखिरकार पूर्व के सभी 30 कर्मी मंगलवार को स्वेच्छा से कार्य पर वापस लौट गये। कार्यपालक पदाधिकारी राजेश गिरी ने बताया कि सभी पूर्व के सफाई कर्मियों को करार के अनुरूप आउटसोर्सिंग में समायोजित कराया गया है। इधर आउटसोर्सिंग एजेंसी के सचिव पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से प्रवासी मजदूरों की मदद से नगर की साफ सफाई करायी जा रही थी अब पूर्व के सभी सफाई कर्मियों ने कार्य करने की इच्छा जाहिर की है। जिसके बाद सभी को समायोजित कर लिया गया है।
Source link