ताजपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रोते-बिलखते परिजन, बदहवास पड़ी सीएसपी संचालक की मां।
- बाइक सवार बदमाशाें ने 2.5 लाख लूट के दाैरान गाेली मार कर की थी हत्या
सीएसपी संचालक जितेंद्र कुमार गिरि हत्याकांड में ताजपुर थाना में शनिवार की देर रात एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुट गई है। थाना क्षेत्र के सोंगर वार्ड संख्या 5 निवासी मिथलेश गिरि के पुत्र सीएसपी संचालक जितेंद्र गिरि को अज्ञात बदमाशों द्वारा शुक्रवार को ताजपुर-हलई पथ पर कस्बे आहर स्थित बलुआही पोखर के पास गोली मारकर हत्या कर 2 लाख 30 हजार रुपया छीनकर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया था।
मृतक की मां अहिल्या देवी ने ताजपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मृतक हर रोज की तरह ताजपुर स्थित सिंडिकेट बैंक से अपने निजी पल्सर बाइक से 2 लाख 30 हजार रुपया लेकर अपने घर सोंगर आ रहा था। इसी दौरान कस्बे आहर बलुआहा पोखर के पास सड़क किनारे शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे के आसपास बिना नम्बर के ब्लू रंग के अपाचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश ने जितेंद्र को गोली मारकर घायल कर 2 लाख 30 हजार रुपया छीनकर पिस्टल लहराते हुए भाग गया।
आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी जितेंद्र को इलाज के लिए रेफरल हॉस्पिटल ताजपुर लाया गया । वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था । थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की गहन छानबीन की जा रही है। ताजपुर-हलई पथ पर कई स्थानों पर लगी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Source link