रीगा (सीतामढ़ी)10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस-बल्ला लगाकर चार घंटे जाम की सड़क
थाना क्षेत्र के रामपुर शिघोरबा गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने हथियार से प्रहार कर बाइक सवार दो युवक की हत्या कर दी। इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए बदमाशों ने सड़क किनारे दोनों शव फेंक कर भाग निकले। उनकी पहचान थाना क्षेत्र के सिघोरबा गांव के वार्ड 3 निवासी स्व. जोगिंदर राय के 30 वर्षीय पुत्र अजय राय व रामसागर साह के 24 वर्षीय पुत्र बिहारी साह के रूप में की गई है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने रीगा-बसंतपट्टी सड़क को 10 बजे सुबह बांस-बल्ला के सहारे सड़क जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग करने लगे। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों की मांग को पूरा करने के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए। चार घंटा तक आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
थोड़ी ही दूर पर गड्ढ़े में फेंक दी थी बाइक
पिता रामसागर साह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें रामपुर गांव निवासी उपेंद्र राम के पुत्र मधु राम सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। पिता ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे उक्त आरोपी किसी काम को लेकर दोनों को बुलाकर ले गया था।
दोनों पल्सर बाइक से उसके साथ गए। आरोपियों ने दोनों युवकों की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को सड़क किनारे फेंक दिया। ताकि यह हत्या दुर्घटना लगे। सुबह में ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि रामपुर शिघोरबा गांव के बीच सड़क किनारे शव पड़ा हुआ है। जबकि थोड़ी ही दूर पर एक गड्ढ़े में उनकी बाइक गिरा पड़ी थी।
Source link