- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Mathematics Of The Session Was Deteriorating, Graduation Late, PG Backward, Six Months Lockdown Due To Late Session In TMBU
भागलपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीएमबीयू में सत्र का गणित सुधरते-सुधरते एक बार फिर बेपटरी हाेने लगा है। पहले डेढ़ साल तक लेट चल रहा स्नातक का सत्र पिछले साल तक 9 महीने लेट रह गया था। स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में देरी हाे रही थी, लेकिन पार्ट वन, टू का सत्र तस समय पर पूरा होने की स्थिति में था। लेकिन छह माह लॉकडाउन से हुई देरी से टीएमबीयू तैयारी में पिछड़ने लगा। स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में देरी से पीजी का नया सत्र अब तक शुरू नहीं हाे सका है। राजभवन की माॅनिटरिंग और एक-एक कर ली जाती रहीं लंबित परीक्षाओं से माना जाने लगा था कि जून 2020 तक स्नातक से लेकर पीजी का सत्र नियमित हाे जाएगा। लेकिन लाॅकडाउन में अकेले मार्च में तय पांच परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं।
मार्च में पीजी सेकंड सेमेस्टर की टली परीक्षा अब ली जा रही है
मार्च में ही पीजी के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा जाे टली ताे अब ली जा रही है। मार्च के तीसरे हफ्ते में ही एमएससी बायाेटेक, बीसीए की अलग-अलग सेमेस्टर की तीन परीक्षाएं भी टालनी पड़ी जाे सितंबर में शुरू हाे पाईं। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय की याेजना थी कि अप्रैल में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा ली जाए। साथ ही जून तक स्नातक पार्ट टू तथा पार्ट वन की परीक्षा भी ली जाएगी। एेसा हाेने से स्नातक का सत्र जून तक नियमित हाेने का अनुमान था। लेकिन तीनाें परीक्षाओं की तिथि अब तक तय नहीं हुई है।
Source link