भागलपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी प्राे. ललित नारायण मंडल।
- जदयू के प्राे. ललित नारायण मंडल के सोशल मीडिया पर नहीं है कोई अकाउंट
- लाेजपा प्रत्याशी नीलम देवी भी साेशल मीडिया पर नहीं, वे आठवीं पास हैं
(रूप कुमार) सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के कुल 18 प्रत्याशियाें में से सबसे अधिक पढ़े लिखे प्रत्याशी जदयू के प्राे. ललित नारायण मंडल हैं। वे टीएमबीयू से पीएचडी हैं। उनके पास कुल संपत्ति की कीमत 47 लाख 63 हजार 339 रुपये है। पत्नी के पास संपत्ति की कीमत 24 लाख 6 हजार 339 रुपये है।
साेशल मीडिया पर उनका काेई खाता नहीं है। उनके पास कुल तीन लाख 12 हजार 640 नकदी तथा पत्नी उषा कुमारी के पास दाे लाख दस हजार 750 रुपये नकदी है। उनका 33 लाख 81 हजार 427 रुपये बैंकाें में जमा है। पत्नी का 11 लाख 36 हजार 927 रुपये जमा है। उनका पांच लाख 24 हजार 824 रुपये का बंधपत्र में है। उनके पास 56 हजार 500 की बाइक है। 25 हजार कीमत का पांच ग्राम साेना है जबकि पत्नी के पास दस लाख तीस हजार कीमत की 200 ग्राम साेना व 50 ग्राम चांदी है।
बेटे आशीष रंजन के पास नकद 4500 तथा बेटी खुशबू के पास नकद 24 हजार 600 है। बेटे के पास कुल संपत्ति तीन लाख 90 हजार 753 तथा बेटी के पास 12 लाख 53 हजार 508 रुपये कुल मूल्य की संपत्ति है। बेटे के पास ढाई लाख कीमत का 50 ग्राम तथा बेटी के पास दाे लाख कीमत का 40 ग्राम साेना है। उनके पास तीन एकड़ 64.25 डिसमिल जमीन है। इसकी अभी के समय बाजार मूल्य 23 लाख 75 हजार है। नगर परिषद सुल्तानगंज क्षेत्र में उनका आवासीय भवन है। जिसका कुल बाजार मूल्य अभी के समय में 55 लाख है।
आठवीं पास हैं नप सभापति लाेजपा की प्रत्याशी नीलम देवी
सुल्तानगंज नगर परिषद की सभापति सह लाेजपा प्रत्याशी नीलम देवी भी साेशल मीडिया पर नहीं हैं। वे आठवीं पास हैं। उनके पास नकद 50 हजार ताे पति के पास एक लाख 40 हजार रुपये है। उसके पास 50 ग्राम साेना, 200 ग्राम चांदी है। चार लाख 54 हजार रुपये की चल संपत्ति है।
सरिता देवी के पास 50 हजार कैश तथा पति के पास दाे लाख नकदी है। नवगछिया में उनके दाे बैंक खाते हैं। उनके पास वाहन में अपना ट्रैक्टर तथा बुलेट माेटर साइकिल है। उनके पास दस भर साेना है। पति के पास दाे भर साेना है। उनके पास 21 लाख 27 हजार सकल मूल्य की चल संपत्ति है।
तथा पति के पास छह लाख 37 हजार 400 रुपये मूल्य की संपत्ति है। 10 कट्ठा दाे धूर जमीन है। जिसकी कीमत तीस लाख है। वे ठेकेदारी करती हैं। वे मैट्रिक पास हैं। भारतीय पार्टी लाेकतांत्रिक की उम्मीदवार वीणा कुमार के पास 30 लाख 30 हजार कीमत की संपत्ति है। वे इंटर पास हैं।
निर्दलीय किरण मिश्रा के पास 10 लाख का सोना, एक करोड़ की जमीन
किरण मिश्रा के पास दस लाख कीमत की 20 भर साेना है। उनके पास सुल्तानगंज में पांच कट्ठा से अधिक जमीन है। जिसकी बाजार कीमत अभी एक कराेड़ रुपये है। उनके आवासीय भवन की कीमत 80 लाख है। पति रिटायर्ड टीचर तथा खेतीबारी से जुड़े हैं। वे डबल एमए व एलएलबी हैं। अभिषेक इंटर पास हैं। मधुप्रिया गृहिणी, नंदकिशाेर शर्मा साक्षर, ज्याेतिष एनआईएफटी पटना से डिजाइन किए हैं।
Source link