भागलपुर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सुल्तानगंज के प्राे. ललित मंडल और कहलगांव के ईं. शुभानंद मुकेश ने कटाई नजारत रसीद
- तीन दिन और हाेगा नाेमिनेशन, अब इसमें आएगी काफी तेजी
सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र से नामांकन शुरू हाेने के पांचवें दिन साेमवार काे निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा भरा। दिल्ली हाईकाेर्ट के वकील सुल्तानगंज के कमरगंज के 27 साल के राजन कुमार पहले प्रत्याशी हैं। जदयू प्रत्याशी के रूप में सुल्तानगंज के प्राे. ललित नारायण मंडल, रालाेसपा प्रत्याशी के रूप में पटना के बराह के हिमांशु प्रसाद तथा निर्दलीय के रूप में पैन तिलकपुर के ज्याेतिष कुमार ने नजारत रसीट कटाई है।
सुल्तानगंज के लिए अब तक दस प्रत्याशी रसीद कटा चुके हैं। नामांकन में अब और तीन दिन ही बचे हैं। आठ अक्टूबर तक नामांकन हाेगा। अब अगले तीन दिन में यहां काफी संख्या में नामांकन हाेगा। रसीद कटाने वालाें में आठ निर्दलीय हैं। उधर, कहलगांव के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। वहां के एसडीओ कार्यालय में सोमवार को तीन उम्मीदवारों ने एनआर रसीद कटायी। इनमें ईं. शुभानंद मुकेश, पवन यादव और निर्मल कुमार शामिल हैं। एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 7 लोगों ने रसीद कटायी है।
Source link