- Hindi News
- National
- DRDO’s Advanced Pinaka MK I Testing Successful; 12 Rockets Can Be Fired Up To 45 Km In 44 Seconds
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
DRDO ने पिनाका को पहले की अपेक्षा ज्यादा अपग्रेड किया है।
ओडिशा के चांदीपुर में बुधवार को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO)ने पिनाका MK-I रॉकेट (Pinaka MK-I rocket)के एडवांस वर्जन का सफल टेस्टिंग किया। टेस्टिंग के दौरान एक साथ 6 रॉकेट 45 किलोमीटर की दूरी तक दागे गए।
प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंट स्टेब्लिशमेंट से इसकी टेस्टिंग हुई। एक अधिकारी के मुताबिक, सभी रॉकेट को टेलीमेट्री, रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे रेंज इंस्ट्रूमेंट्स से ट्रैक किया गया। पिनाका MK-I मौजूद पिनाका का लेटेस्ट वर्जन है। इसके जरिए 44 सेकेंड में 45 किलोमीटर की दूरी तक एक साथ 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं।
#WATCH: An advanced version of the DRDO-developed Pinaka today successfully flight tested from Integrated Test Range, Chandipur off the coast of Odisha. A total of 6 rockets were launched in series and all the tests met complete mission objectives. pic.twitter.com/CoBfx1y8As
— ANI (@ANI) November 4, 2020
पहले गाइडेंस सिस्टम नहीं था
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पहले पिनाका में रॉकेट के लिए गाइडेंस सिस्टम नहीं थी। अब अपग्रेडेड वर्जन में गाइडेंस सिस्टम भी शामिल है। मतलब ये रॉकेट को किस दिशा में कैसे जाना है इसके लिए भी गाइड कर सकेगी। इस नए वर्जन के लिए हैदराबाद रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) ने किट बनाया था। इसके अलावा इसकी मारक क्षमता और एक्यूरेसी को भी पहले से ज्यादा बेहतर किया गया है।
Enhanced version of PINAKA Rocket System, developed by Defence Research and Development Organisation (DRDO) has been successfully flight tested from Integrated Test Range, Chandipur off the coast of Odisha today on 04 November 2020. pic.twitter.com/DcGkA9VXFg
— DRDO (@DRDO_India) November 4, 2020