- Hindi News
- Local
- Bihar
- Sushil Modi | Bihar Election 2020: BJP MLA Motilal Prasad Supporters Protests Outside Sushil Modi’s House
पटना7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करते भाजपा कार्यकर्ता।
- कार्यकर्ताओं ने यहां तक कहा कि भाजपा ने अभी तक मोतीलाल प्रसाद को टिकट नहीं दिया है
- इसके बाद भी वह क्षेत्र में जाकर जनता के बीच यह कह रहे हैं कि भाजपा ने मुझे प्रत्याशी घोषित कर दिया है
सीतामढ़ी के रीगा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद को टिकट नहीं की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास पर हंगामा करने पहुंचे। इन लोगों में से कुछ ने सुशील मोदी के गेट के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होकर नारेबाजी की।
रीगा विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोतीलाल प्रसाद पूर्व में विधायक रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने विकास का कोई काम नहीं किया, जिसके चलते जब भाजपा ने दूसरी बार उन्हें टिकट दिया तो वह 28000 से अधिक मतों से चुनाव हार गए। अगर इस बार फिर उन्हें भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह एक लाख से अधिक वोटों से हार जाएंगे और हमलोग नहीं चाहते हैं कि भाजपा की एक सीट बर्बाद हो इसलिए हम पार्टी से यह गुजारिश करने आए हैं। इस बार किसी दूसरे कार्यकर्ता मसलन डॉ. संजय देव कुमार जैसे जुझारू कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। क्योंकि वह कई साल से क्षेत्र में आकर लोगों की मदद करने में आगे बने रहते हैं। अगर उन्हें टिकट दिया जाता है तो पार्टी की जीत निश्चित है।
कार्यकर्ताओं ने यहां तक कहा कि भाजपा ने अभी तक मोतीलाल प्रसाद को टिकट नहीं दिया है। इसके बाद भी वह क्षेत्र में जाकर जनता के बीच यह कह रहे हैं कि भाजपा ने मुझे प्रत्याशी घोषित कर दिया है और बिना प्रशासन से अनुमति लिए वह लगातार रैली कर रहे हैं। इस प्रकार की रैली गत बुधवार को भी रीगा से बैरगनिया तक निकाला गया, जिसके चलते मीडिया में काफी जोर-शोर से उछाला गया। उसके बाद रिगा और बैरगनिया थाना में मोतीलाल प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
Source link