दरभंगा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
- मध्य विद्यालय कटहा की शिक्षिका शबनम परवीन लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर पाई गई, मध्य विद्यालय रूपसपुर (उर्दू) व मिर्जापुर बंद पाए गए
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर प्रखंड के बीईओ राम कुमार ठाकुर ने सुविधाओं का निरीक्षण करने जब विद्यालयाें में पहुंचे तो कई जगहाें का नजारा देखकर अचंभित रह गए। इस क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंटौर पहुंचे तो विद्यालय के 19 शिक्षकों में से सिर्फ दो शिक्षिका देवता कुमारी एवं अनिता कुमारी उपस्थित थीं। जबकि प्रधानाध्यापक गंगा पासवान चुनाव का प्रशिक्षण लेने जिला मुख्यालय गए थे। अन्य 16 शिक्षक अनुपस्थित थे। रजिस्टर का निरीक्षण करने पर पिछले 5 दिनों से इन लोगों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी और कॉलम खाली था, जिसे बीईओ ने कट कर दिया। यही नहीं, विद्यालय में स्थानीय लोग जुआ खेलते देखे गए। इस पर बीईओ ने नाराजगी जताई। कई लोग अपना मवेशी भी बांधे हुए थे, जिस पर कड़ी फटकार लगाई।
मध्य विद्यालय मोतीपुर में दो ही शिक्षक थे, छह अनुपस्थित मिले
मध्य विद्यालय मोतीपुर का निरीक्षण करने पहुंचे तो एचएम राज किशोर मिश्र चुनाव प्रशिक्षण के लिए गए हुए थे। दो शिक्षक रामाश्रय चौधरी व संतोष चौधरी पर उपस्थित थे व 6 अनुपस्थित थे। मध्य विद्यालय कटहा के निरीक्षण में शिक्षिका शबनम परवीन के काफी लंबे समय से दरभंगा नगर निगम में प्रति नियोजित होने की बात सामने आई।
चुनाव के कारण कोई स्कूल बंद नहीं रहेगा, न शिक्षकों को छुट्टी मिलेगी
मध्य विद्यालय रूपसपुर एवं मध्य विद्यालय मिर्जापुर के निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालय बंद पाए गए। 2 अक्टूबर को डीपीओ कुमार सत्यम के निरीक्षण में भी दोनों विद्यालय बंद थे। बीईओ रामकुमार ठाकुर ने बताया कि चुनाव के कारण कोई स्कूल बंद नहीं रहेगा, ना ही किसी शिक्षक को छुट्टी दी जा सकती है। अनुपस्थित शिक्षकों से अस्पष्टीकरण पूछा गया है।
Source link