भागलपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्टाइलाेन फैशन ने साेमवार काे अंडर गारमेंट का नया कलेक्शन के साथ केक काटकर उद्घाटन किया गया। स्टाइलाेन फैशन के एमडी अलका विक्रम ने कहा कि हमलाेग फैशन अंडर गारमेंट के साथ साथ प्लाजाे, कुर्ती, टी शर्ट, शर्ट, नाइटी, मास्क व बिंदी की भी वेराइटी कलेक्शन उपलब्ध है।
ये सभी कलेक्शन डेनिम वर्ल्ड के तहत की गई है। दुर्गा पूजा के लिए खास रेंज में 200 से 500 रुपए तक की कुर्ती काफी लाेगाें काे पसंद अा रही है। इन सभी में 50 फीसद का डिस्काउंट भेजा गया है।
Source link