जहानाबाद13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रास्ते पर गिराया गया गिट्टी-बालू ।
- लोगों ने डीएम से की कार्रवाई करने की मांग, लोगों को हो रही परेशानी
शहर में व्यवसाय करने वालों से लेकर मकान बनाने वाले लोग इन दिनों निर्माण सामग्री को सड़कों के किनारे गिराकर काफी दिनों तक यूं ही छोड़ दे रहे हैं। सड़क किनारे से निर्माण सामग्री नहीं हटाने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर से गुजरी एनएच के किनारे निर्माण सामग्री के कई दुकानदार अपना कारोबार पसारे हुए हैं।
वहीं मुहल्लों में मकान बनाने वाले लोग भी निर्माण सामग्री यथा गिट्टी और बालू को रास्ते पर ही गिराकर छोड़ दे रहे हैं। सड़क किनारे बालू व गिट्टी गिरे रहने के कारण अक्सर बाइक दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिले में योगदान देने के बाद डीएम नवीन कुमार ने शहर भ्रमण के दौरान निर्माण सामग्री के विक्रेता को गिट्टी बालू आदि सामग्री दुकान के बाहर नहीं रखने का स्पष्ट निर्देश दिया था।
लेकिन, इस निर्देश का पालन होता नहीं दिख रहा है। राजा बाजार के रहीस शर्मा ने बताया कि उनके घर के आगे मकान बनाने के लिए लोग एक पखवारा से गिट्टी बालू गिराकर छोड़ दिए हैं, जिससे घर से निकलना भी मुश्किल है। प्राचीन देवी मंदिर के पास के किराना दुकानदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मोहल्ले का ईट, बालू ,गिट्टी मेन रोड पर गिराया जाता है।
जो कई दिनों तक सड़क के किनारे पड़ा रहता है, जिससे आने जाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। इधर, बभना शकुराबाद पथ में शाहपुर के पास भी बालू गिट्टी गिरा कर छोड़ दिया गया है। जिससे साइड लेने के दौरान छोटे वाहनों की दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने इस पर प्रशासन को नजर दौड़ाने की जरूरत जताई है।
Source link