भेल्दीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मकेर के दादनपुर गांव के नंदकिशोर सिंह ने डीजीपी को पत्र भेजकर बेटे के कातिल को पकड़ने की गुहार लगाई है। बाप दादा की जमीन पर खेती कर सुख शांति से परिवार के साथ जिंदगी गुजारने वाले नंद किशोर सिंह पर उन्हीं के रिश्तेदारों ने जमीन विवाद को लेकर अत्याचार की इंतहा कर दी।
बात जब धमकी से नहीं बनी तो आरोपियों ने बीते वर्ष 2 जून को नंदकिशोर सिंह के बेटे मनीष कुमार सिंह की हत्या कर शव को रेवा घाट पुल के पास फेंक दिया। इतना ही नहीं पुलिस रिपोर्ट में चाकू से गोदकर हत्या करने की बात होने के बावजूद आरोपियों ने डॉक्टरों से मिलीभगत कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सड़क हादसा करार दे दिया।
इससे संबंधित शिकायत डीजीपी से की है। नंदकिशोर सिंह ने बताया कि उनके पिता पांच भाई थे और पूर्वजों की जमीन का बंटवारा उन्हीं लोगों के समय में हो गया था। उनके पिता को जो हिस्सा मिला है वह उसी में खेती करते हैं लेकिन उनकी जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है।
Source link