औरंगाबाद शहर/ मदनपुर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- घटना मदनपुर थानाक्षेत्र के पहरचापी मोड़ के समीप एनएच दो की
शनिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाईवा से टकराने के बाद खेत में चली गई। घटना मदनपुर थानाक्षेत्र के पहरचापी मोड़ समीप एनएच की है। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में यूपी के रेणुकूट वीणा निवासी जागेश्वर प्रसाद, उसकी पत्नी लीलावती देवी, पोता पीयूष कुमार व मोहन कुमार पासवान शामिल हैं। कार चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर जारी है। जख्मी लोगों ने बताया कि वे झारखंड के गिरिडीह से एक रिश्तेदार से मिल कर लौट रहे थे। इसी क्रम में उक्त स्थल पर उनकी कार के आगे अचानक एक हाइवा आ गया। अचानक हाइवा आने पर कार के चालक ने कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होकर हाईवा से टकराने के बाद खेत में चली गई। घटना के बाद उक्त स्थल पर काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। कार पर सवार जख्मी लोगों को कार से निकाल कर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। लोगों की सूचना पर मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, जख्मी
औरंगाबाद शहर | शनिवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया कनबेहरी गांव समीप हाइवे की है। जख्मी बाइक सवार युवक बिट्टू कुमार देव थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव का रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना के गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी युवक को उठाकर सदर अस्पताल लाई। वहीं घटना की सूचना युवक के परिजनों को दिया। जानकारी के अनुसार उक्त युवक किसी काम से औरंगाबाद आया था।
Source link