कोचस12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घर के समीप दरवाजे पर बैठ खेल रही 4 साल की मासूम करिश्मा कुमारी का सिर कुत्ता ने नोच कर लहूलुहान कर दिया है। मासूम गारा गांव के अनिल चौधरी की बेटी बताई गई। आनन फानन में पड़ोसी की सूचना पर परिजन पीएचसी लाये। कर्मी मुना कुमार ने मासूम का मलहम पट्टी लगा उसे बाहर रेफर किया। उन्होंने बताया कि सिर के बीस प्रतिशत भाग को कुत्ता ने नोचकर अपना निवाला बना लिया है। जिसे प्राथमिक उपचार कर उसे बाहर रेफर किया गया। मासूम के पिता अनिल ने बताया कि पति पत्नी मासूम को भोजन करा घर पर छोड़ धान की फसल काटने गए थे। तभी पास के पड़ोसी में बेटी को कुत्तों से नोचने की जानकारी दी । घर पहुंची तो देखा बेटी दरवाजे पर पड़ी लहूलुहान बेसुद पड़ी थी ।
Source link