सूर्यगढ़ा19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आगामी विधानसभा को लेकर मतदान केन्द्रों पर तैयारी जोरों से चल रही है। गुरुवार को प्रखंड के 13 मतदान केन्द्रों को एक पीडब्लूडी मतदान केन्द्र, दो आर्दश मतदान केंद्र एवं 10 महिला मतदानकर्मी केंद्र बनाया गया है। जिसमें कन्या मध्य विद्यालय नया भवन स्थित जकड़पुरा को पीडब्लूडी मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक बायां व दायां भाग केंद्र संख्या 56 एवं 56 क को आर्दश मतदान केन्द्र एवं 10 मतदान केन्द्र मध्य विद्यालय जकड़पुरा, जगदीशपुर दायां व बाया भाग केन्द्र संख्या 57 एवं 57क, 58 एवं 58 क दायां एवं बायां भाग, को महिला मतदान कर्मी वाले मतदान केंद्र बनाया गया है।
Source link