कदवा13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र में 12 साल का बच्चा शनिवार को लापता हो गया। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है। बच्चे के नाना रामनगर ग्राम निवासी सतीश चंद्र दास ने इसी ग्राम के ज्योतिष चंद्र दास, गुलशन कुमार दास एवं नवीन कुमार दास के विरुद्ध कदवा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। सतीश चंद्र दास ने कहा है कि उनका नाती सुजीत कुमार दास पिता सुरेंद्र दास ग्राम सगुनिया जन्म से ही मेरे साथ रामनगर में रहता था। 6 अक्टूबर की सुबह पांच बजे से अपने घर सगुनिया से लापता है। थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच की जा रही है जल्द ही बच्चे की रिकवरी कर ली जाएगी।
Source link