अमौर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आमगाछी पंचायत के गरहारा गांव वार्ड-9 में बुधवार की सुबह सांप काटने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य अकबर और समाजसेवी अतिकुररहमान ने कहा कि गरहरा गांव के वार्ड-9 के निवासी हंसामुल का 12 वर्षीय पुत्र मिस्टर सुबह गाय को ग्वाल घर से बाहर निकाल कर दरवाजे पर बांध दिया। उसके बाद सूखी घास (पुआल) लेने घर के पीछे गया। जैसे ही पुआल लेने हाथ बढ़ाया ही था कि सांप ने उसे काट लिया। बच्चे को अानन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया, रास्ते में उसकी मौत हो गई।
Source link