भागलपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- कल से इंडाेर के सभी विभागाें में भर्ती किए जाएंगे मरीज, काेराेना संक्रमितों के लिए 100 बेड रिजर्व
- ओपीडी में सभी तरह की जांच की सुविधा भी बहाल होगी
मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज करानेवाले मरीजाें के लिए अच्छी खबर है। यहां अाेपीडी सेवा 12 अक्टूबर से शुरू हाे जाएगी। अब यहां आनेवाले मरीजाें काे गुरुवार से इंडाेर के सभी विभागाें में भर्ती की सुविधा मिल जाएगी। अभी इमरजेंसी में ही मरीज काे भर्ती किया जाता है। इससे हर दिन प्राइवेट नर्सिंग हाेम व पीएचसी एवं सदर अस्पताल के भराेसे रहनेवाले मरीजाें काे बड़ी राहत मिलेगी।
खासताैर पर दूर-दराज से बेहतर इलाज की उम्मीद लिए आनेवाले मरीजाें काे अाेपीडी में ही सर्दी-खांसी और बुखार जैसी बीमारियाें का इलाज हाे जाएगा। किसी गंभीर मरीज काे सर्जरी की जरूरत हाेगी ताे उसे भी ओपीडी से जांच के बाद इंडाेर शिफ्ट किया जा सकेगा। काेराेना मरीजाें के लिए एमसीएच वार्ड और आईसीयू काे मिलाकर साै बेड रिर्जव रखे जाएंगे। ओपीडी में सभी तरह की पैथाेलाॅजिकल जांच, ड्रेसिंग, प्लास्टर, टीकाकरण, डाॅग बाइट इंजेक्शन, दांताें व अन्य बीमारियाें के मरीजाें का इलाज हाेगा।
साेशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना हाेगी चुनाैती
ओपीडी सेवा यहां काेविड की शुरुआत के बाद मार्च के आखिर सप्ताह से बंद है। लेकिन सबसे बड़ी चुनाैती अस्पताल प्रशासन के लिए मरीजाें की भीड़ काे कंट्राेल करना है। क्याेंकि काेविड के दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग काे मेंटेन करना ओपीडी में मुश्किल नहीं ताे आसान नहीं हाेगा। क्याेंकि सामान्य दिनाें में ही दाे से ढाई हजार मरीजाें का वहां इलाज किया जाता था। इस दाैरान ओपीडी में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती थी। लिहाजा यह समस्या अस्पताल प्रबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
तीन दिन तक बिल्डिंग काे करेंगे सैनिटाइज
ओपीडी वाले भवन में अभी 40 बेड की इमरजेंसी जारी है, जिसे खाली कराया जाएगा। वहां सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। इसके बाद वहां लगे बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर को इंडोर में शिफ्ट किया जायेगा। तीन दिन तक लगातार ओपीडी को सैनिटाइजेशन कराया जायेगा। इसके बाद यह सेवा सोमवार से शुरू हो जायेगी। प्रधान सचिव के निर्देश पर यह व्यवस्था की जा रही है। -डॉ. अशोक कुमार भगत, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच
Source link