बेलसंड7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर पंचायत बेलसंड वार्ड-7 निवासी मो. सलीम ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर पंचायत बेलसंड में ई-रिक्शा खरीद में हुई अनियमितता की शिकायत की है। साथ ही सघन जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कहा है कि नगर पंचायत बेलसंड के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा, नगर पंचायत के प्रधान सहायक संजय कुमार एवं ई-रिक्शा सप्लाई करने वाले क्लीन इंडिया एंटरप्राइजेज नेहरू नगर पटना के प्रोपराइटर द्वारा मिलीभगत कर आपराधिक षड्यंत्र की गई है।
नीरज कुमार जलान द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में पता चला है कि नगर पंचायत बेलसंड के द्वारा ई-रिक्शा कचरा उठाव के लिए खरीदा गया। 13 रिक्शा के लिए 37 लाख 70 हजार रुपया क्लीन इंडिया इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया। ई-रिक्शा बिल पत्र नगर पंचायत बेलसंड के नाम से नहीं होकर प्रधान सहायक संजय कुमार के व्यक्तिगत नाम से भेजा गया।
वहीं विपत्र का भुगतान नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा के द्वारा की गई। आरोप है कि ई-रिक्शा का खुले बाजार में कीमत 90000 से लेकर 120000 तक है। जिसका कई प्रोपराइटर द्वारा अपना कोटेशन दिया गया हुआ है। बाजार मूल्य अधिकतम 120000 प्रति ई-रिक्शा की दर से रिक्शा का कुल कीमत 15 लाख 60,000 होता है। जबकि भुगतान 37 लाख 70000 किया गया। जांच कर की मांग की है। कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने कहा कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Source link