नावानगर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- नावानगर से 250 वाहन लेगा प्रशासन
अगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। चुनाव के दौरान वाहन की जरूरत होती है इसको ध्यान में रखते हुए वाहन कोषांग प्रभारी सह सीओ अमरेश कुमार ने वाहन मालिकों की सूची तैयार करने में जुट गए है। वाहन कोषांग प्रभारी ने बताया कि नावानगर प्रखंड से 250 वाहन चुनाव कार्य में देने की लक्ष्य मिला है। इसको लेकर वाहन मालिकों की सूची तैयार की जा रही है। सूची तैयार होने के बाद चौकीदार, दफादार, कृषि समन्वयक, पंचायत सेवक व राजस्व कर्मचारी के माध्यम से वाहन मालिकों को नोटिस भेजकर सूचित कराया जाएगा।
चुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर में जमा करना है वाहन
जिन्हें 18 अक्टूबर तक नावानगर के चुनाव डिस्पैच सेंटर में अपने वाहन को जमा कर देना है। ऐसा नहीं करने वाले वाहन मालिक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय नावानगर को चुनाव डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। जहां से चुनाव संबंधित सभी कार्य किया जायेगा।
Source link