मुंगेर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2018-21 की ली जा रही परीक्षा
मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2018-21 के स्नातक पार्ट-2 ऑनर्स की परीक्षा 30 सितंबर को संपन्न होने के बाद 3 अक्टूबर से सब्सिडियरी के विषयों की परीक्षा प्रारंभ होगी। इसके लिए बनाए गए 20 परीक्षा केंद्रों में से अब 19 केन्द्रों पर ही सब्सिडियरी के विषयों की परीक्षा होगी। जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा से दो दिन पूर्व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा केकेएम कॉलेज, जमुई परीक्षा केन्द्र बदल दिए गए हैं। पीपीवाई कॉलेज, चाकी के परीक्षार्थी अब सरस्वती एकलव्य अर्जुन डिग्री कॉलेज, जमुई परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देंगे। बता दें कि 23 से 30 सितंबर तक मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-2 में नामांकित लगभग 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के ऑनर्स विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि 03 अक्टूबर से 19 परीक्षा केंद्रों पर पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा शुरू होगी तथा 15 अक्टूबर को संपन्न होगी। परीक्षा को लेकर केकेएम कॉलेज जमुई परीक्षा केंद्र को बदलकर एसएई डिग्री कॉलेज, जमुई कर दिया गया है। पीपीवाई कॉलेज, चाकी के परीक्षार्थी अब एसएई कॉलेज, जमुई परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देंगे। पूर्व में केकेएम कॉलेज, जमुई का परीक्षा केन्द्र बदलकर एसएई कॉलेज, जमुई कर दिया गया था।
इंटर में 20 छात्राओं का हुआ रजिस्ट्रेशन
सत्र 2020-22 में इंटर के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 10 सितंबर से शुरू है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 15 अक्टूबर हो गई है। गुरुवार को बीआरएम कॉलेज में 20 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। डाॅ. एमके मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को इंटर साइंस में 8 व आर्ट्स में 12 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।
Source link