22 साल पुराना शिअद-भाजपा गठजोड़ टूटा, कृषि विधेयक के खिलाफ राजग से बाहर होने का ऐलान
divyanshuaman123
September 27, 2020
Uncategorized
20 Views
- चंडीगढ़, जेएनएन/एनएनआइ। केंद्र सरकार के संसद में कृषि विधेयकों काे पारित कराने को लेकर पंजाब की राजनीति में बड़ा मोड़ आ गया है। पंजाब में 22 साल पुराना शिअद – भाजपा गठजोड़ टूट गया है। शिेरोमणि अकाली दल के कृषि विधेयकोंं केे मुद्दे पर राजग और भाजपा से नाता तोड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से खुद को अलग किया था और हरसिमरत कौर बादल ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।