खगड़िया21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- 6 मरीज स्वस्थ भी हुए, 61 केस अब भी एक्टिव
जिले में चुनावी बिगुल बजने के साथ लोग कोरोना का खतरा भले ही भूल गए हों लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है। जैसे- जैसे जांच हो रही है वैसे- वैसे संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटव मरीजों की पहचान हुई है। हालांकि एक दिन में इतने की संख्या में मरीज ठीक भी हुए हैं। मगर जिस रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है वह चिंतनीय है। गौरतलब है कि चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ जिलेवासियों के मन से कोरोना का खाैफ कम होते जा रहा है। लोग बेपरवाह होकर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बिना मास्क के ही सड़कों पर देखे जाते हैं। जो लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2547 पहुंच गई है। इनमें से 2480 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा अब तक 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में जिले के विभिन्न जगहों पर कुल 1388 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें 532 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
Source link