सासाराम11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोन संक्रमण ने एक बार भी तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में शुक्रवार को 40 नए पॉजिटिव मिले है। जबकि 61 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जिल में कुल संक्रमितों की संख्या 5656 हो गई है, वहीं 5377 मरीजों ने कोरोना सें जंग जीतकर घर वापसी की है। कुल सक्रिया मरीजों की संख्या 238 हो गई है। सक्रिय मरीजों में से 18 का इलाज सदर अस्पताल व एनएमसीएच जमुहार, अनुमंडलीय अस्पताल डेहरी व बिक्रमगंज व पटना एनएमसीएच के कोविड सेंटरों में चल रहा है। जबकि 220 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
Source link