बड़हरा15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिन्हा ओपी पुलिस ने गजिया पुर हाईस्कूल के समीप से मैजिक वाहन पर लदा 36 बोरा चावल के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक वाहन का चालक बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गांव निवासी जीबोध प्रसाद और चावल का मालिक नथ मलपुर निवासी संतोष साह है। पुलिस ने चावल लदे मैजिक को जब्त कर लिया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी माे. शकील सहजाद ने वाहन मालिक, चावल मालिक व वाहन चालक पर एफआईआर किया है।
वहीं स्थानीय पीडीएस दुकानदार को चावल साैंप दिया है। बड़हरा एमओ मोहम्मद शकील सहजाद ने बताया की 36 बोरे में पिकअप पर लदा चावल को बरामद किया गया। जांच के बाद पता चलेगा कि यह चावल कहा से लाया जा रहा था। जिसको ले पुलिस पूछताछ में जुटी है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 3 बजे मैजिक पर चावल लादकर नथमलपुर से चला था। पुलिस को सूचना मिलते ही गजियापुर हाईस्कूल के समीप चावल समेत वाहन को पकड़ लिया।
Source link