कलेर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव को लेकर एवं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में 693 लोगों पर निषेधात्मक करवाई किया गया है। चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने हेतु मेहंदिया थाना अंतर्गत 400 लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई की गई है । वही चार लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। मेहंदिया थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 400 संदिग्ध लोगों पर 116 एवं 107 निषेधात्मक कार्रवाई के तहत नोटिस दिया गया है। वही चार लोगों पर विशेष कानून सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने को लेकर सभी वैसे लोगों को थाना कोर्ट में बॉड भरने की प्रक्रिया जारी है।
वही कलेर थाना क्षेत्र में 293 लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई की गई है व दो लोगों पर सीसीए के तहत प्रस्ताव मांगा गया है। इस विषय को लेकर कलेर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि चुनाव आयोग के कड़े दिशा निर्देश के अनुसार गुंडा पंजी में दर्ज अभिलेखों के साथ चिह्नित लोगों को थाना कोर्ट में परेड कराया गया है। मेहंदिया थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी परिस्थिति में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। मतदाता निर्भीक होकर अपना मत का प्रयोग करेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति मतदाताओं को डराने एवं धमकाने जैसे कार्य में लिप्त पाए जाएंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link