- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bhagalpur
- Farakka And Jamalpur Howrah Can Run From 5, Possibility Created By Intervention Of Railway Ministry, Bengal Government May Give Permission
भागलपुर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद ममता बनर्जी सरकार भागलपुर होकर चलने वाली तीन ट्रेनों के परिचालन पर मंजूरी देने पर सहमत हो गई है। हालांकि पूर्व रेलवे मुख्यालय से मालदा डिवीजन को अब तक नोटिफिकेशन नहीं मिला है। माना जा रहा है कि गतिरोध खत्म हाेने की संभावना के मद्देनजर पांच सितंबर से फरक्का, न्यू फरक्का और जमालपुर-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस पुराने समय पर चल सकती है।
राजमहल के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने बताया, उनकी पहल के बाद मंत्रालय ने हरी झंडी देकर ममता सरकार को अनुमति देने का अनुरोध किया है। जल्द ही ट्रेनों के चलने की आधिकारिक घोषणा होगी।
इधर, डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया, मंत्रालय की मुहर की जानकारी है, लेकिन अभी नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है। निर्देश मिलते ही रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। इंडियन रेलवे व आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सूचना अपडेट हो जाएगी। बता दें कि भागलपुर होकर हावड़ा के लिए 6 माह से ट्रेन सेवा पूरी तरह बंद है।
Source link