मधेपुर14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर।
थाना क्षेत्र के तरडीहा से पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई प्रशिक्षु दारोगा सूरज कुमार, एएसआई श्रवण कुमार यादव और पुलिस बलों के सहयोग से की गई। तस्करी में उपयोग की जा रही चार बाइक और एक साइकिल जब्त की गई है। शराब तस्करों में थाना क्षेत्र के पचमनियां गांव निवासी राज कुमार सिंह, देवन सिंह, नीतीश कुमार सिंह, रुद्रपुर थाना क्षेत्र का बटौआ गांव निवासी मोहन कुमार सिंह और सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र का कमरैल गांव निवासी राजीव कुमार यादव शामिल है।
ये सभी लोग प्लास्टिक के गैलन और बोतल में देसी शराब भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। एएसआई श्रवण कुमार यादव ने इस बाबत थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें तरडीहा गांव के बोचही ढ़लान के निकट कोसी पश्चिमी तटबंध पर तस्करों को दबोचने की बात कही गई है। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि पांचों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया गया।
Source link