पटना24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिस्काेमान भवन के पास 30 सितंबर की रात फार्चूनर कार से 75 लाख रुपए बरामद हाेने के मामले में सासाराम के राजद नेता और हाेटल काराेबारी संजय सिंह साेमवार काे पहले गांधी मैदान थाना पहुंचे। उसके बाद वे आयकर विभाग के अधिकारियाें के समक्ष पेश हुए। रकम बरामद हाेने के बाद से आयकर ने संजय काे नाेटिस देकर बुलाया था।
हालांकि बाद में संजय के वकील ने दाे दिन का समय मांगा था। सूत्राें के अनुसार, राजद नेता ने कार से बरामद रुपए के संबंध में कागजातों के साथ अपना पक्ष रखा है। उनके बयान और प्रस्तुत किए गए कागजातों के आधार पर आयकर विभाग की टीम जांच करने में जुटी है।
Source link